सूरत : शराब का अड्डा चलाने की अनुमति नहीं दी तो जगह के मालिक के बेटे की बुटलेगर ने हत्या कर दी
By Loktej
On
सूरत में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के पांडेसरा भवानी नगर इलाके में एक बुटलेगर ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। बुटलेगर द्वारा इस अपराध को अंजाम दिए जाने का कारण यह था कि वह पांडेसरा की उक्त जगह पर अपना शराब का अड्डा शुरू करना चाहता था ताकि वहां से शराब बेच सके। लेकिन उस जगह के मालिक ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। इससे खार खाकर उसने जगह मालिक के बेटे की सरेआम चाकू से वार करके हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सारा मामला शनिवार रात का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ प्रतीत हो जाता है कि आपराधिक दुनिया से जुड़े हुए लोगों और खासकर इस बुटलेगर को मानो कानून का डर ही नहीं रहा होगा। मृतक युवक का नाम कन्हैया बताया गया है और हमलावरों में गणेश दुबे नामक व्यक्ति के साथ उसके कुछ साथी भी शामिल थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Tags: Crime