सूरत : टायर चोर समझकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 3 को किया गिरफ्तार
By Loktej
On
लिंबायत महाप्रभु नगर में ममता सिनेमा के पास भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई
शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, वहीं शहर में हत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं शहर के लिंबायत क्षेत्र में हुई घटना को लेकर लिंबायत पुलिस में हड़कंप मच गई। साथ ही मृतक का परिवार शोक में है।
लिंबायत महाप्रभु नगर में ममता सिनेमा के पास भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद लिंबायत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बिहार में रात्रि दरम्यान ससुर की बीमारी से मौत हो गई तो सुबह सूरत में दामाद की हत्या की खबर ने परिवार में एक बार फिर मातम पसर गया।
घटना के बारे में विस्तार से बात करें तो सूरत में फिर से हत्या की घटना सामने आ रही है। लिंबायत इलाके में एक युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर मार डालने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लिंबायत प्रताप नगर निवासी 30 वर्षीय यूसुफ मोहम्मद अंसारी 6 तारीख की रात घर से निकला था। यूसूफ के ससुर की तबीयत ठीक नहीं होने से सुबह गांव जाना था। देर रात्रि तक घर वापस नही आने पर परिजनों ने युसूफ की तलाश की तो कोई अता-पता नहीं चला। इसके अलावा युसूफ के पास मोबाइल फोन नहीं था। जिससे उनसे संपर्क भी नहीं हो सका। वहीं युसूफ के ससुर की भी तड़के मौत हो गई।
सुबह यूसुफ के भाई को स्मीमेर अस्पताल से फोन आया। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। जया युसूफ की संक्षिप्त इलाज के बाद मौत हो गई। यूसुफ को टायर चोर होने के शक में तड़के भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Tags: 0