
सूरत : टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े प्रवासी श्रमिक गर्मी के बहाने समर वेकेशन मनाने वतन जा रहे
By Loktej
On
सूरत में विविंग, एंब्रोडरी और टेक्सटाइल के अन्य क्षेत्र से जुड़ा हुआ कारीगर वर्ग गर्मी के बहाने गांव के लिए निकल रहे है। एंब्रोडरी और विविंग से जुड़े कई कर्मचारी अप्रैल के अंत तक गाँव जाते ही रहेंगे, ऐसा सूत्रों का कहना है।
गाँव जाने के लिए कर्मचारियों द्वारा विभिन्न कारण दिये जा रहे है। इनमें से सबसे प्रमुख कारण तो लोग गर्मी सहन नहीं होने का दे रहे है। गाँव जाने के बाद अधिकतर मामलों में एक महीने तक सभी कारीगर गाँव में आराम करते है। ऐसे में टेक्सटाइल उद्योग में कर्मचारियों की कमी देखने मिल सकती है।
उल्लेखनीय है की टेक्सटाइल उद्योग अधिकतर परप्रांतीय कारीगरों के ऊपर ही निर्भर है। विविंग से लेकर डाइंग प्रोसेसिंग इकाइयां, एंब्रोडरी तथा कपड़ा मार्केट के साथ जुड़े कई कर्मचारी अभी तक अपने गाँव निकल चुके है तो कई अभी भी निकल रहे है।
Tags: Textiles
Related Posts
