सूरत : दुर्गाष्टमी आज, होंगे हवन एवं कन्या पूजन के कार्यक्रम

सूरत  : दुर्गाष्टमी आज, होंगे हवन एवं कन्या पूजन के कार्यक्रम

नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का विधान है

चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इसके साथ ही अष्टमी और नवमी तिथि काफी खास मानी जाती हैं। क्योंकि इन दिनों में कन्या पूजन के साथ हवन करने का विधान है। माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आदि शक्ति मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी हैं। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिन  जो भक्त उपवास रखते हैं उनके व्रत कन्या पूजन के बाद ही पूरे माने जाते हैं।
सूरत सहित देश भर में नवरात्रि का पावन पर्व लोग धूम-धाम से मना रहे हैं। शुक्रवार को नवरात्रि का सातवां दिन रहा और इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई।  9 अप्रैल को नवरात्रि का आठवां दिन है। इस दिन मां महागौरी के पूजा का विधान है। ऐसे में तमाम लोग अष्टमी के दिन हवन के साथ कन्या पूजन करते हैं। नवरात्रि के पूरे 9 दिन कुछ लोग व्रत रहते हैं। ये लोग पूरे 9 दिन पूरी श्रद्धा के साथ मां की सेवा करते हैं। उनकी पूजा करते हैं।  ऐसे में नवरात्रि के आठवें और नवमी के दिन वो सभी लोग पूजा संपन्न करने के लिए 9 कन्याओं को भोजन कराते हैं। ऐसा माना जाता है, ये कन्याएं माता की नौ स्वरूप होती हैं। ऐसे में व्रत के बाद भोजन कराने का आयोजन करने वाले भक्त को मां अंबे का आर्शीवाद मिलता है। इसलिए जो भी भक्त व्रत रखते हैं, उन्हे कन्या पूजन जरूर कराना चाहिए। 
शहर के पार्लेप्वाइंट स्थित अंबा माता मंदिर, अंबाजी रोड स्थित पुरानी अंबा माता, वराछा स्थित उमिया माता मंदिर, डिंडोली स्थित उमिया माता मंदिर, शाकंभरी माता मंदिर, उधना खरवर नगर स्थित माताजी मंदिर में नवरात्रि में प्रति दिन पाठ एवं हवन के कार्यक्रम होने के साथ ही शनिवार को दुर्गाष्टमी पर विशेष हवन के साथ कन्या पूजन के आयोजन होंगे। इसके अलावा घरों में कलश स्थापना करने वाले श्रद्धालु भक्त भी विद्वान पंडितों के द्वारा अथवा स्वयं हवन कर कन्यापूजन करेंगे।
Tags: