सूरत : मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजे मां के जयकारे

सूरत :   मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजे मां के जयकारे

अनेक क्षेत्रों में माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई

 शनिवार 02 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि के साथ सनातन धर्म के नव वर्ष की शुरुआत भी हो गई।  इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों का है, जिससे 11 अप्रैल सोमवार को इसका समापन होगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों शनिवार को मां शैलपुत्री की पूजा हुई। रविवार को दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी। नवरात्रि के पहले दिन शनिवार को श्रद्धालु गण पहले मंदिरों की रुख किया। इसके बाद घर पर घटस्थापना कर मां दुर्गा का पूजन किया। अहले सुबह से ही पार्लेप्वाइंट स्थित अंबिका निकेतन अंबा माता मंदिर, अंबाजी रोड पुराना अंबा माता मंदिर, वराछा स्थित उमयिा माता मंदिर, डिंडोली स्थित उमिया माता मंदिर, उधना खरवर नगर स्थित माता मंदिर  के अलावा शहर के डिंडली, पांडेसरा, गोडादरा, भटार सहित अनेक क्षेत्रों में माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। 
 कोरोनाकाल के बाद पहली बार नवरात्रि में सब कुछ सामान्य होने से भक्तगण मंदिरों में अपनी हाजिरी लगाने से नहीं चुकना चाहते हैं।  यही कारण है कि मंदिरों में भी भक्तों के दर्शनार्थ काफी भीड़ देखी गई। हालां मंदिर प्रशासन की ओर से भी अच्छी तैयारियां की गई थी। अंबाजी माता मंदिर में कतारबद्ध भक्तों ने हाथ में पूजन सामग्री लिये माता के जयकारे लगाते रहे। भक्तों के आवागमन से मंदिर क्षेत्र में यातायात की भी समस्या रही। शक्ति की देवी मां भगवती को रिझाने में भक्त कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। मां के उपासक नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। हालांकि जो लोग पूरे 9 दिन व्रत नहीं रहते हैं, वे प्रथम दिन और दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखते हैं। इस बार की चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है। मंदिर के आसपास के पूजा की दुकानों में लोग पूजन सामग्री खरीदते दिखे, वहीं दूसरी ओर फलों एवं किराना की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। शनिवार को कलश स्थापना के साथ घरों में भी मां की भक्तगण पूजन करते हैं।  
Tags: