सूरत : पुत्रवधु को धक्के मारकर घर से निकालने के मामले में अभयम हेल्पलाईन टीम ने मध्यस्थता की

सूरत :  पुत्रवधु को धक्के मारकर घर से निकालने के मामले में अभयम हेल्पलाईन टीम ने मध्यस्थता की

181 अभयम महिला हेल्पलाईन टीम ने ससूरालवालों को सामाजिक तथा कानूनी रूप से समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया

पुत्रवधू ने बच्ची को जन्म देने के बाद घर में झघडा होने लगा था 
सूरत वेड रोड क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने 181 हेल्पलाइन पर फोन कर कहा कि मेरी दो महीने की बेटी को छिनकर मुझे ससुराल से निकाल दिया। इस मामले में महिला ने 181 से मदद की अपील करने पर 181 महिला बचाव दल मौके पर पहुंची। ससूरालवालों का काऊन्सीलिंग करके समझाने के बाद वह बच्ची के साथ महिला को ससूरला मे रखने के लिए रजामंद हो गए। परिणीता और ससूरालवालों ने अभयम टीम का आभार व्यक्त किया। 
181 टीम से मिली जानकारी के अनुसार मुल बिहार का परिवार कामकाज के लिए सूरत के वेड क्षेत्र में निवास कर रहा था। पुत्रवधु ने बच्ची को जन्म होने पर ससूरावालों को अच्छा नही लगा और वह बच्ची तथा माता पर ध्यान नही दे रहे थे। छोटी छोटी बातों को लेकर सास बहु में झगडे होते थे। एक दिन पूर्व परिवार में झगडा हुआ औस सास ने जबरन बच्ची को छिन लिया और बहु को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने इस मामले को लेकर अभयम 181 हेल्पलाईन टीम से संपर्क कर मदद की मांग की। तत्काल 181 अभयम टीम मौके पर पहुंची और महिला के साथ ससूरालवालों का काउन्सीलिंग किया। दोनो पक्षों को सामाजिक और कानूनी रूप से समझाने के बाद उन्हे अपराध और सजा की जानकारी दी गयी। बहु को घर से घक्के मारकर निकालने की क्या सजा मिलेगी यह बताया गया। 181 टीम के समझाने पर दोनों पक्ष ने मनमुटाव दुर कर आपसी समझौता किया। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी भुल का स्वीकार किया और अब राजी खुशी से रहने की सहमति दिखाई। इस प्रकार से 181 अभयम महिला हेल्पलाईन ने एक परिवारिक झगडे का सुखद निर्णय लाने मे महत्वपुर्ण भूमिका निभाई है। 
Tags: