
सूरत : रघुकुल मार्केट के बेजमेन्ट में मीटर पेटी मे शोर्ट सर्किट से आग
By Loktej
On
आग से किसी भी प्रकार की जानहानी नही हुई, समय रहते दमकल विभाग ने आग और धुँए पर काबु पाया
रघुकुल मार्केट में लिफ्ट के पास आग में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया
शनिवार शाम को रघुकुल मार्केट के बेजमेन्ट में आग लगने से व्यापारीओं को फेरियों में अफरातफरी का माहोल बन गया था। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल स्टाफ स्थल पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास किया। मीटरपेटी में शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी होने की प्राथमिक जानकारी मिली है। आग की घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल महापौर हेमाली बोघावाला भी स्थल पर पहुंचकर अधिकारीयों को जरूरी मार्गदर्शन दिया।
सूरत दमकल विभगा से मिली जानकारी के अनुसार रघुकुल मार्केट के बेजमेन्ट में आग लगी होने की सूचना शनिवार रात 7.45 मिनिट पर मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल स्टाफ घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। मार्केट क्षेत्र में आग की घटना की गंभीरता समझते हुए तत्काल आसपास के पांच दमकल स्टेशन से 10 दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। रघुकुल मार्केट के आसपास के रास्ते पर दमकल विभाग के वाहनों के कारण ट्राफिक जाम लग गया था। दमकल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा की मीटरपेटी में शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। आग से धुंआ फैला था जिसे काबु में करने में काफी मुशिकलों का समाना करना पडा। इस दौरान गेट नंबर 2 के पास आग और धुंए में फंसे दो लोगों को दमकल विभाग ने सुरक्षित बचा लिया। आग से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानी नही हुई है। दमकल स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबु में किया।
Tags: