सूरत : सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने पुलिस थाने पहुँच कर लूट की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांचा तो ऐसा कुछ नहीं पाया; फिर ये हुआ!

सूरत : सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने पुलिस थाने पहुँच कर लूट की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांचा तो ऐसा कुछ नहीं पाया; फिर ये हुआ!

पुलिस ने शक में आधार पर शिकायतकर्ता से ही की पूछताछ, सामने आए चौंकाने वाली बात

कतारगाम के 22 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और महिधरपुरा में जरीवाला कंपाउंड में एक फ्रेंडली एंटरप्राइज कंपनी में काम करने वाले विशाल त्रिवेदी रविवार दोपहर लूट की शिकायत दर्ज कराने कतरगाम थाने गया था। विशाल ने पुलिस को बताया कि वह कही जा रहा था तभी वहां बाइक सवार दो युवक उसकी ओर आये और  उन्होंने रिवॉल्वर दिखाकर धमकाते हुए उससे उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए।  पुलिस जांच में सामने आया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।  इसलिए पुलिस को विशाल पर शक हुआ।बाद में जांच के दौरान विशाल का लैपटॉप बैग उसके ही कार्यालय में मिला।
पुलिस जिरह के बाद, विशाल ने आखिरकार स्वीकार किया कि उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो समय पर काम करने में सक्षम नहीं था।  विशाल को कतरगाम पुलिस ने हिरासत में लिया।
Tags: