सूरत : कापोद्रा थाने की महिला PSI, ASI और बिचौलिया ₹63 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
धन हस्तांतरण मामले में दबाव बनाने के लिए मांगी गई थी रिश्वत, ACB की कार्रवाई
सूरत : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सूरत के कापोद्रा पुलिस स्टेशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक (PSI), एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) और एक बिचौलिए को ₹63,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस चौकी में हुई, जब आरोपी एक शिकायतकर्ता से पैसे के लेनदेन संबंधी आवेदन के सिलसिले में रिश्वत की मांग कर रहे थे।
ACB से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के विरुद्ध कापोद्रा थाने में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले को लेकर आवेदन दिया गया था। PSI मधु रबारी इस आवेदन की जांच अधिकारी थीं, और नवनीत कुमार जेठवा उनके राइटर के रूप में कार्यरत थे। आरोप है कि PSI मधु रबारी शिकायतकर्ता पर दर्ज आवेदन के संबंध में पैसे देने का दबाव बना रही थीं। इस दबाव को कम करने के एवज में PSI ने ₹63,000 की रिश्वत की मांग की।
रिश्वत देने के इच्छुक न होने पर शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना ACB को दी। वडोदरा ACB की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और हीराबाग पुलिस चौकी पर PSI की ओर से रिश्वत ले रहे निजी व्यक्ति मानसिंह सिसोदिया को ₹63,000 की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मानसिंह सिसोदिया ने PSI मधु रबारी और ASI नवनीत जेठवा के नामों का खुलासा किया। इसके बाद ACB ने PSI मधु रबारी, ASI नवनीत कुमार और निजी व्यक्ति मानसिंह सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, ACB ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना सूरत पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है।