सूरत : गुजरात पहुंचा आईएनएस सूरत, दो दिन रहेगा हजीरा पोर्ट पर

'मेक इन इंडिया' के तहत बना यह स्वदेशी युद्धपोत सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक

सूरत : गुजरात पहुंचा आईएनएस सूरत, दो दिन रहेगा हजीरा पोर्ट पर

सूरत : भारत की समुद्री सुरक्षा की अग्रिम पंक्ति में शामिल अत्याधुनिक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस सूरत शुक्रवार को गुजरात के हजीरा स्थित अडानी पोर्ट पर पहुंचा। तनावपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हालात के बीच इस युद्धपोत का आगमन राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित यह स्वदेशी युद्धपोत गुजरात के किसी बंदरगाह पर आया है।

आईएनएस सूरत, भारतीय नौसेना की 'मेक इन इंडिया' पहल का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। यह जहाज अत्याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली, सुपरसोनिक सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण और रडार प्रणाली से लैस है, जो इसे शत्रु की किसी भी समुद्री गतिविधि का त्वरित जवाब देने में सक्षम बनाती है।

पोर्ट पर जहाज के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद गोविंदभाई ढोलकिया, सूरत जिला कलेक्टर, नौसेना अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। जहाज पर ध्वजारोहण समारोह के साथ यह संदेश भी दिया गया कि भारत हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आईएनएस सूरत आगामी दो दिनों तक हजीरा पोर्ट पर रहेगा। इस दौरान पुलिस अधिकारी, सेना प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठन और विद्यार्थियों को जहाज के भीतर जाकर उसकी कार्यप्रणाली, संरचना और सुरक्षा तकनीकों को देखने का मौका मिलेगा। भविष्य में आम नागरिकों के लिए भी इसे पर्यटन के रूप में खोलने की योजना है, जिससे लोग देश की सैन्य क्षमता को नजदीक से समझ सकें।

एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी ने कहा, "आईएनएस सूरत सिर्फ एक युद्धपोत नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की समुद्री शक्ति का प्रतीक है।"

Tags: Surat