सूरत : श्याम मंदिर अंजनी हॉल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 203 यूनिट रक्त एकत्र
श्याम प्रचार मंडल द्वारा आयोजित शिविर में समाज का मिला भरपूर सहयोग, कुल 225 रजिस्ट्रेशन
श्याम प्रचार मंडल द्वारा आज श्याम मंदिर, अंजनी हॉल, अल्थान वेसू में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शिविर में समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अध्यक्ष विनोद पालव ने जानकारी दी कि सुबह 9 बजे से 2 बजे तक किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम को 117 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ, जबकि दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लड बैंक को 86 यूनिट रक्त मिला। कुल मिलाकर शिविर में 225 रक्तदाताओं का पंजीकरण हुआ और 203 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
सचिव राकेश बजावा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का समर्पणपूर्ण योगदान रहा। कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि शिविर के मुख्य सहयोगी राजू लोहिया रहे। संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि कैलाश हाकिम रहे। यह आयोजन न केवल मानवता के प्रति समर्पण का परिचायक रहा, बल्कि समाज में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के प्रति जागरूकता भी फैलाने में सफल रहा।