सूरत : काकरापार मुख्य कैनाल की दिवार धराशायी होने पर कैनाल बंद की गयी

सूरत : काकरापार मुख्य कैनाल की दिवार धराशायी होने पर कैनाल बंद की गयी

मांडवी के धरमपुर गांव में करीबन 40 तक दिवार टुट गयी, 5 से 6 दिनों तक मुख्य कैनाल बंद रहेगी

1958 में बनी थी काकरापार डाबा कांठा मुख्य कैनाल पर यह दिवार
सूरत जिले के मांडवी तहसिल में काकरापार मुख्य कैनाल की दिवार अचानक टुट जाने से कैनाल में पानी का बहाव पांच छ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय सिंचाई विभाग द्वारा लिया गया है। काकरापार राईट हेन्ड मेईन केनाल (केआरएचएमसी) की दिवार गुजरात महाराष्ट्र से अलग हुआ उससे पहले की बनी थी। इस कैनाल क‌ि दिवार 1958 में बनाई गयी थई। मांडवी तहसिल के धरमपुर गांव के पास अचानक कैनाल की दिवार तुट जाने से आसपास के क्षेत्र में कैनाल का पानी बहने लगा। स्थानिय गांववासियों ने इस बार में कैनाल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। गर्मीओं के दिनों में खेती के लिए पानी का अति आवश्यकता होती है ऐसी परिस्थिति के दौरान कैनाल की दिवार टुटने से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पडेगा। फिलहाल सिंचाई विभाग ने दिवार की मरम्मत के लिए कमसे कम 5 से 6 दिनों तक कैनाल में जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। दिवार की मरम्मत पुरी होने के बाद ही कैनाल में पानी छोडा जायेगा। 
Tags: