सूरत : सहयोग से समृद्धि कार्यक्रम : 13 मार्च को बाजीपुरा में मौजूद रहेंगे अमित शाह

सूरत : सहयोग से समृद्धि कार्यक्रम : 13 मार्च को बाजीपुरा में मौजूद रहेंगे अमित शाह

सहकार मंत्री अमित शाह सुमुल डेरी से जुडे सहकारी क्षेत्र के ढाई लाख लोगों को एक साथ संबोधित करेंगे

सूरत -तापी जिले के सहकारिता क्षेत्र से जुडे सूमुल के 2.50 लाख लोग जुटेंगे
सूरत- तापी जिले के बाजीपुरा में सहयोग से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देश के पहले सहकारिता मंत्री और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। आझादी के 75 वर्ष पर आझादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत पहली बार सहकारीता मंत्रालय द्वारा सहकारी क्षेत्र के लिए 900 करोड़ रुपये का अलग से कोष आवंटित किया गया है। सहकारी मंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह का16 मार्च को बाजीपुरा में भव्य स्वागत किया जायेगा। 
सहकार मंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार सहकारी क्षेत्र से जुडे लोगों के पहली बार मिलेंगे। सुमूल डेरी के 2.50 लाख पशुपालक, तथा सहकारी अग्रणी, छोटे बडे किसान, न्युट्रीशन से वंचित किशोर, सगर्भा माताओं से मिलेंगे। यह आयोजन सूमुल डेरी तथा सूरत डिस्ट्रीक्ट कॉ.ऑ.बेन्क के सहयोग से किया जा रहा है। 13 मार्च 2022 को सूबह 11 बजे सुमुलदान फेक्टरी बाजीपुरा वालोड तहसिल जिला तापी में आयोजित कार्यक्रम में सूरत और तापी जिले के किसान, पशुपालक तथा सहकारी अग्रणी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री भुपेन्द्र पटेल, गृहमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के सहकार मंत्री जगदीश पंचाल, कृषी मंत्री मुकेश पटेल, सांसाद तथा गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल  उपस्थित रहेंगे। 
Tags: