
सूरत : एन होली पर ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के फेरे घटाने पर उत्तर भारतीयों में नाराजगी, ट्रेन स्थगित रखने का कारण मेन्टेनेन्स बताया जा रहा
By Loktej
On
सूरत से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जाने वाली एकमात्र दैनिक ट्रेन
सूरत में उत्तर भारत खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। सूरत का कपड़ा बाजार इन्हीं लोगो की बदौलत चल रहा है। ऐसे में ये लोग होली-दिवाली जैसे प्रमुख त्यौहारों में ये लोग अपने मूल वतन जाने की योजना बनाते है। सूरत से उत्तर भारत जाने के लिए ट्रेन के बहुत कम विकल्प होने से अधिकांश लोग ताप्ती गंगा ट्रेन पर आश्रित रहते है। ऐसे में नौ से 18 मार्च तक ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को स्थगित करने के रेल प्रशासन के फैसले का लोगों में भारी विरोध देखा जा रहा है। होली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बड़ी संख्या में उत्तर भारत के लोग इस ट्रेन का लाभ यात्रा करने के लिए लेने की योजना बनाएं बैठे हैं। इस मामले में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान व नगर इंटुक अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बुधवार को सूरत रेलवे स्टेशन निदेशक के माध्यम से पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मामले का विरोध करते हुए फैसला वापस लेने की मांग।
आपको बता दें कि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जाने वाली एकमात्र दैनिक ट्रेन है। इसके लिए यात्रियों को महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग कराना पड़ता है ऐसे में रेलवे प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेन यात्रा को अचानक स्थगित करने का फैसला किया है। इस फैसले से यात्रियों में असमंजस में का माहौल है।
Tags: