
सुरत से कपड़े की गठान सप्लाय करने कारोबारी अब रेलवे की मालगाड़ियों का उपयोग करने लगे
By Loktej
On
पाँच महीनों में 1250 करोड़ का माल भेजा, अब तक 100 गाडियाँ रवाना हो चुकी
सूरत के कई कारोबारियों ने टेक्सटाइल गुड्स का सप्लाय करने के लिए रेलवे को एक उत्तम विकल्प के तौर पर स्वीकार कर लिया है। इस बात के स्वरूप कुछ आंकड़े देते है। जैसे की पश्चिम रेलवे की टेक्सटाइल एक्सप्रेस के द्वारा ही पिछले पाँच महीनों में तकरीबन 1250 करोड़ रुपए का माल मात्र उधना और चलथाण से रवाना हुआ है। सूरत से देश के कोने-कोने में टेक्सटाइल गुड्स रवाना होता है। ऐसे में इस सेवा का लाभ लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में अब तक 3.5 लाख पार्सलों में 23 हजार टन टेक्सटाइल गुड्स भेजा जा चुका है।
उधना और चलथाण इलाके से तो खास पार्सल ट्रेन रवाना होती है। इस एक ट्रेन में तकरीबन 25 ट्रक का माल रवाना हो जाता है। ऐसे में विभिन्न ट्रांसपोर्टर्स एक साथ मिलकर बोगी को बुक कराते है। जिसके चलते उन्हें भी फायदा होता है। पिछले कुछ ही समय में पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन, चलथाण से सांकरेल तक 100 ट्रेन चलाई जा चुकी है। इसमें चलथाण से 67 जबकि उधना से 33 ट्रेन भरी गई थी। टेक्सटाइल एक्स्प्रेस के कारण रेलवे को भी तकरीबन 10.2 करोड़ की आवक हुई है। ऐसे में आने वाले समय में भी यह सुविधा इसी तरह चालू रही तो लोगों को काफी आसानी से टेक्सटाइल गुड्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने में आसानी होगी।
Tags: Gujarat