
सूरत-अहमदाबाद के बीच शाम की फ्लाइट शुरु करने की कवायद
By Loktej
On
राज्य में उड्डयन और प्रवासन उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य के उड्डयन विभाग द्वारा कुछ ही समय पहले सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और भावनगर के बीच विमानी सेवा शुरू की गई है। इस सेवा को और भी अधिक असरकारक बनाने के लिए सूरत से अहमदाबाद के लिए शाम के समय भी फ्लाइट शुरू हो जाये ऐसे प्रयास किए जा रहे है।
सूरत एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ आने वाले दिनों में फ्लाइट की संख्या में भी इजाफ़ा हो ऐसे प्रयास पिछले कई समय से किए जा रहे है। राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस बारे में अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे है। सूरत से अहमदाबाद की फ्लाइट के अलावा शहर भर में 6 हेलिपेड़ बनाने की विचारणा चल रही है।
अहमदाबाद की शाम की फ्लाइट शुरू करने के विषय में नागरिक उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी ने बताया की फिलहाल राज्य में कुछ पुरानी एयरस्ट्रिप के साथ नई एयरस्ट्रिप के लिए भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सुबह अहमदाबाद जाकर शाम को वापिस जाया जा सके, ऐसा भी आयोजन किया जा रहा है।