सूरत : तरसाड़ी में पहरेदार को बंधक बना दो हजार लीटर डीजल चुरा ले गये लूटेरे

सूरत :  तरसाड़ी में पहरेदार को बंधक बना दो हजार लीटर डीजल चुरा ले गये लूटेरे

सूरत जिले के तरसाड़ी में सिक्युरीटी गार्ड को बंधक बनाकर लुटेरे दो हजार लीटर डीजल चुरा ले गये

खरच रोड पर स्थित श्री महालक्ष्मी पेट्रोलियम में चार अज्ञात लोग वाहन लेकर पहुंचे और चारो वोचमेन के बंधक बनाकर डीझल लुट गए 
 रात में ढाई बजे के करीब कोसंबा(तरसाड़ी) खरच रोड पर स्थित श्री महालक्ष्मी पेट्रोलियम में चार अज्ञात लोग वाहन लेकर पहुंचे और वाचमैन गोविंद जयसिंग भरवाड़ के साथ उलझ पड़े। जब वाचमैन ने तल्खी दिखायी तो चारो वाचमैन गोविंद भरवाड़ बलजबरिया वाहन में बैठा लिये और हाईवे के करीब छोड़कर पुनः पेट्रोलपंप पर पहुंचे। वहां पर एक टैंकर जो डीजल खाली कर कर रहा था चारों ने 2 हजार लीटर टैंकर से फीलींग कर भाग निकले। कोसंबा पुलिस स्टेशन में इसकी तहरीर दर्ज करायी गयी है।

Tags: