
सूरत : मनपा अधिकारी की दादागिरी, बीच सड़क पर सब्जी विक्रेता को पीटा
By Loktej
On
अधिकारी की दादागिरी के खिलाफ सभी सब्जी विक्रेता और अधिकारी आए आमने-सामने
सूरत के वराछा इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हैरान कर देने वाली इस घटना में सब्जी बेचने वाले एक विक्रेता को नगर निगम के एक अधिकारी ने सरेआम पीटा है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी मनपा कर्मचारियों की दादागिरी जस की तस बनी हुई है. इसमें विक्रेता की पिटाई से मामला उलझ गया है।
गौरतलब है कि सब्जी विक्रेता के साथ अपनी मनमानी करके उसके ऊपर अपना गुस्सा निकालने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। अन्य विक्रेताओं ने भी आक्रोशित होने के बाद उन्होंने मनपा की गाड़ियों पर पथराव किया था। महानगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में भी काफी क्रोध है। महानगर पालिका अधिकारी की क्रोध का भोग बने सब्जी विक्रेता की हालत फिलहाल काफी गंभीर है।
पिछले कई समय से मनपा के अधिकारियों द्वारा सब्जी विक्रेताओं के साथ लगातार मनमानी की जा रही थी। जिसके चलते कई बार सब्जी विक्रेताओं द्वारा आवेदन भी किया गया था। हालांकि बढ़ती हुई मनमानी के बीच सब्जी विक्रेता के घायल होने के बाद क्रोधित हुये अन्य सब्जी विक्रेताओने गाड़ी पर पथराव भी किया था।
Tags: