गुजरात : उत्तराखंड से घूमने आए 41 यात्री हुये कोरोना पॉज़िटिव, जा रहे थे नीलकंठ

गुजरात : उत्तराखंड से घूमने आए 41 यात्री हुये कोरोना पॉज़िटिव, जा रहे थे नीलकंठ

ऋषिकेश के तपोवन चेकपोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान गुजरात की सीमा में प्रवेश कर रहे 41 यात्री कोरोना पॉज़िटिव निकले थे। दो बसों में सवार होकर 70 यात्री नीलकंठ के लिए जा रहे थे। सभी कोरोना संक्रमित लोगों को तंत्र द्वारा मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है।
शनिवार को तपोवन चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान स्वास्थय कर्मियों की टीम ने दो बसों को रुकवाया था। पूछताछ करने पर पता चला की सभी नागरिक गुजरात के रहने वाले थे और दो दिनों के पहले हरीद्वार से घूमने आए थे। जिसके बाद सभी नीलकंठ धाम घूमने जा रहे थे। सभी 70 यात्रियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के बाद 41 लोग संक्रमित सामने आए थे। 
कोविड नोडल अधिकारी डॉ जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि सभी मरीजों को एहतियात बरतने के लिए मुनिकीरेती में बने ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। 
Tags: