सूरत : खुशबू पतंग खरीदने गई थी, पॉकिटमार जेब से महंगा वाला मोबाइल ले उड़ा!

सूरत : खुशबू पतंग खरीदने गई थी, पॉकिटमार जेब से महंगा वाला मोबाइल ले उड़ा!

बाजारों में उमटी भीड़ के साथ सक्रिय हुए चोर

मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात सहित सूरत में पतंगबाजी का बड़ा चलन है। पतंगों के शौकीन इस दिन को मनाने के लिये तैयारी कई दिनों पूर्व से शुरु कर देते हैं। पक्का मांझा तैयार करवाया जाता है और ढेर सारी पतंगें खरीदी जाती हैं। शहर में पतंगों और मांझे की बिक्री के लिये विशेष बाजार भी सजते हैं। डबरवाड़ एक ऐसा ही बाजार है जहां पारंपरिक रूप से पतंगबाजी से जुड़ी सामग्री मिलती है। शहर के मोटा वराछा क्षेत्र में रहने वाले युगल ने भी सोचा कि पतंग खरीदने वहीं जाया जाए। 
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को 31 वर्षीय प्रितेश गज्जर अपनी पत्नी खुशबू को लेकर डबरवाड़ में पतंग खरीदने गया। वहां मौजूद जयेश एंड कंपनी में पतंगों की खरीदारी कर आधे घंटे बाद बाहर निकले ही थे कि तभी खुशबू को पता चला कि उसने अपने जैकेट की जेब में जो 25 हजार रूपये वाला महंगा मोबाल रखा था, वो गायब है। उसे यह समझने में तनिक भी देरी नहीं लगी कि जब वे मकरसंक्रांति के दिन उड़ाने के लिये पतंगे खरीद रहे थे तभी कोई पॉकिट मार उसकी जेब से मोबाइल ले उड़ा है। खुशबू के पति प्रितेश ने स्थानीय लालगेट पुलिस थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
Tags: