
सूरत : शुक्रवार को नए 1452 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टीव मरीज की संख्या 4472
By Loktej
On
सूरत में शुक्रवार को नए 1452 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, २५६ मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए, एक्टीव मरीज की संख्या 4472
अब तक कुल संक्रमित 149024 स्वस्थ हुए 142433
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज एक हजार से अ्धिक नए मरीजों की वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में शुक्रवार को 1452 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 248 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,49,024 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2119 की मौत हुई और 1,42,433 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 4472 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। शुक्रवार को सूरत शहर में नए 1452 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,16,460 हुई। शुक्रवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 248 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 110674 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 370, रांदेर जोन से 239, सेन्ट्रल जोन से 68, कतारगाम जोन से 156, वराछा-ए जोन से 191, उधना जोन से 155, लिंबायत जोन से 90, वराछा-बी जोन से 81, नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 24896 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 21954 कतारगाम जोन में 15900, लिंबायत जोन में 10929, वराछा-ए जोन में 11337 सेन्ट्रल जोन में 10583, वराछा बी जोन में 10395 और सबसे कम उधना जोन में 10466 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 489 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 4472 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 24 और स्मीमेर अस्पताल में 15 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 91 हो गई है।
Tags: