कोसंबा रेलवे स्टेशन पर यह मधुबनी पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

कोसंबा रेलवे स्टेशन पर यह मधुबनी पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

आईआईटी आईएसएल के छात्र पुरुषोत्तम कुमार की पहल के कारण कोसंबा रेलवे स्टेशन बना हुआ है सभी के आकर्षण का कारण

कहावत है कि यदि मनुष्य सच्चे मन से कुछ मान ले तो उसे जरूर ही हासिल कर लेता है। यदि वह अपने मन में ठान ले कि उसे कोई भी काम करना है तो उसे वह काम करने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ यही बात साबित की है आईआईटी आईएसएल के छात्र पुरुषोत्तम कुमार ने। आईआईटी धनबाद के 2010 के बैच के छात्र रहे पुरुषोत्तम कुमार, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और फिलहाल वडोदरा रेल मंडल में मंडल वाणिज्यक प्रबंधक है। उन्होंने कोसंबा रेलवे स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग से सजाने की पहा शुरू की है
पुरुषोत्तम कुमार की पहल के चलते ही कोसांबा रेलवे स्टेशन को बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग द्वारा सजाया जा रहा है। मधुबनी पेंटिंग द्वारा जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, अब भारतीय रेलवे द्वारा भी स्टेशनों को सजाने संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कोसांबा रेलवे स्टेशन पिछले काफी समय से यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है, जिसका कारण यहाँ बनाई गई मधुबनी पेंटिंग ही है। करीब 200 कलाकारों ने मिलकर इसे तैयार किया है। जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। अपने इस पहल के बारे में पुरुषोत्तम कुमार का कहना है कि बिहार की यह मधुबनी पेंटिंग पूरी दुनिया भर में मशहूर है। इस पेंटिंग के माध्यम से ही लोग अब बिहार के बारे में भी अधिक जान सकेंगे।
Tags: Surat