सूरत : नर्मद यूनिवर्सिटी में टेक्सटाइल क्षेत्र के 5 और हिंदू धर्म के 4 कोर्स को काउंसिल की मंजूरी

सूरत : नर्मद यूनिवर्सिटी में टेक्सटाइल क्षेत्र के 5 और हिंदू धर्म के 4 कोर्स को काउंसिल की मंजूरी

टेक्सटाइल सिटी सूरत में रोजगार का अवसर के लिए यूनिर्वसिटी का प्रयास

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी संलग्न विभाग और कॉलेजों में छात्रों को विविध सर्टीफिकेट कोर्स का अध्ययन कर सके इसलिए 100 से ज्यादा पाठ्यक्रमों का खाका तैयार किया गया है। ऐसे में अब टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर सूरत शहर ममें रोजगार का अवसर पैदा करने और छात्रों को हिंदू धर्म  के साथ जुड़े बातों का अध्ययन कर सके इसलिए यूनिवर्सिटी ने अनोखा प्रयास किया है। इसमें टेक्सटाइल क्षेत्र के 5 और हिंदू धर्म के 4 सर्टिफिकेट कोर्स को मंजूरी दी है। 
बुधवार को एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में कम्प्यूटर साइंस एन्ड इन्फोर्मेशन टेक्रोलॉजी विद्या शाखा के प्रमुख डॉ. स्नेहल जोशी की पेशकश के आधार पर टेक्सटाइल क्षेत्र के 5 और हिंदू धर्म के 4 सर्टीफिकेट कोर्स को मंजूरी मिली है। सूरत टेक्सटाइल का हब है, ऐसे में अब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में फैशनल क्लोथिंग एन्ड टेक्रोलॉजी, डिजाइन डेवलपमेंट फोर इंडियन एथनिक वेयर, फैशन एन्ड मीडिया कम्युनिकेशन, टेक्सटाइल फोर इन्टीरियर एन्ड फैशन और फैशन क्राइटवेयर प्रोडक्शन एन्ड टेक्रोलॉजी पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। वहीं छात्र हिंदू धर्म की रोचक बाते, इतिहास का अध्ययन कर सके इसलिए एसेन्सिएल ऑफ हिंदू धर्म, हिंदू धर्म एन्ड प्रेक्टिस, हिंदू प्रिन्सिपाल, हिंदू प्रेक्टिस ऐसे चार पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है।
Tags: