सूरत : जीएसटी वार्षिक रिटर्न भरने में कुछ ही दिन शेष, पोर्टल की समस्या यथावत

सूरत : जीएसटी वार्षिक रिटर्न भरने में कुछ ही दिन शेष, पोर्टल की समस्या यथावत

रिटर्न अपलोड करने में आंकड़ा जीरो- जीरो होने जाने की शिकायतें

जीएसटी वार्षिक रिटर्न भरने में कुछ ही दिन शेष रहे है, इसके बावजूद पोर्टल की समस्या के कारण रिटर्न अपलोड नहीं होने की शिकायतें उठी है। कई बार तो रिटर्न अपलोड होने के बाद रिटर्न फाइल होने का भी मैसेज नहीं आने से परेशानी बढ़ी है। जीएसटी वार्षिक रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर घोषित की गई है। इसके बाद वार्षिक रिटर्न भरने पर एक दिन के 200 रूपये जुर्माना वसूला जाएगा।
अब वार्षिक रिटर्न भरने के कुछ ही दिन शेष होने के बावजूद जीएसटी पोर्टल की खामी के कारण करदातों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि रिटर्न अपलोड करने के बाद फाइल होने का मैसेज करदाताओं को नहीं आ रहा है। कई बार तो रिटर्न ही अपलोड नहीं होने की शिकायतें मिल रही है। इसके अलावा रिटर्न अपलोड करने में कई बार रिटर्न के अंदर लिखे गए सभी आंकड़े जीरो जीरो हो जाने की भी जानकारी मिली है। जिससे रिटर्न भरन के आखिरी दिनों में पोर्टल की खामी के कारण करदाताओं को जुर्र्माना भरने की नौबत आ सकती है।
Tags: