सूरत : ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन सतर्क, की यह तैयारी

सूरत : ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन  सतर्क,  की यह तैयारी

वेंटिलेटर के साथ 263 बेड का कोविड अस्पताल तैयार, 78 वेंटिलेगर को रिपेरिंग करवाया

देश समेत गुजरात में ओमिक्रॉन के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। ओमिक्रॉन की आशंका के बीच सूरत प्रशासन सतर्क हो  गया है। जिसमें वेंटिलेटर के साथ 263 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। साथ ही सिविल अस्पताल में 852 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। ताकि इस बार लोगों को दूसरी लहर की तरह परेशानी न हो। गौरतलब है कि सूरत में ओमिक्रॉन का डर बढ़ गया है। जिसके कारण कोविड अस्पताल सिविल में वेंटिलेटर के साथ कुल 263 बेड का फिर से तैयार किया गया है। ओमिक्रॉन के डर के बीच सिविल प्रशासन ने स्वास्थ्यलक्षी सुविधा बढ़ायी है। जिसमें सूरत में भी ओमिक्रॉन के दो मामले पाए जाने से प्रशासन की नींद उड़ गई है।
सूरत में भी हालात चिंताजनक
ओमिक्रॉन की आशंका के बीच सिविल अस्पताल में कुल 852 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। इसमें 774 वेंटिलेटर कार्यरत हैं और 78 वेंटिलेटर की मरम्मत की गई है। जिसमें से 263 वेंटिलेटर के साथ बेड की व्यवस्था  की जा चुकी है। इनमें से 203 वेंटिलेटर बच्चों और वयस्क मरीजों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। भारत में भी ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़ रही है, वहीं सूरत में भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। सूरत में भी ओमिक्रॉन के मामलें सामने आने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया गया है।
Tags: Surat