सूरत : सिटीलाईट क्षेत्र की श्री पाल रेसिडेन्सी में संक्रमण बढने से कोरोना क्लस्टर घोषित

सूरत :  सिटीलाईट क्षेत्र की श्री पाल रेसिडेन्सी में संक्रमण बढने से कोरोना क्लस्टर घोषित

सूरत शहर में सबसे अधिक मामले अठवा जोन अंतर्गत वेसू सिटीलाईट क्षेत्र से आ रहे है, जिन सोसायटी में एक से अधिक मामले आ रहे है उस सोसायटी पर प्रतिबंध लगाए जा रहे है

अब तक कुल संक्रमित 144202, स्वस्थ हुए 142022 और एक्टीव मरीज की संख्या 63
सूरत शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए 12 मामले सामने आए है जिसमें से अठवा जोन से 9 केस है। अठवा जोन के सिटीलाईट क्षेत्र की श्री पाल रेसिडेन्सी में कोरोना के 3 केस आने पर स्वास्थ विभाग ने इस सोसायटी को कोरोना क्लस्टर घोषित किया है। इस सोसायटी में रहनेवाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। सोसायटी के मुख्यगेट पर बोर्ड लगाकर क्लस्टर कोरोन्टीन का बोर्ड लगाया गया है। इस सोसायटी में रहनेवाले 46 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 94 लोगों ने कोरोना के दोनो डोज लगाकर फुल्ली वेक्सीनेटेड हो चुंके है। स्वास्थ विभाग की एक टीम श्री पाल रेसिडेन्सी में तैनात है जो होम कोरोन्टीन का पालन करा रही है। इस सोसायटी से अन्य क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण न फैले इस लिए कोविड गाईडलाईन और एसओपी के अनुसार स्वास्थ विभाग कार्यवाही कर रहा है। 
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज आठ-दस का रिपोर्ट पोजिटिव आने लगा है। शहर-जिले में मंगलवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 01 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,44,202  मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2117 की मौत हुई और 1,42,022 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 63 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 12 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,974 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1629 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक शहर में से 110286 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 09,  रांदेर जोन से 02, सेन्ट्रल जोन से 00, कतारगाम जोन से 00, वराछा-ए जोन से 00, उधना जोन से 00, लिंबायत जोन से 00, वराछा-बी जोन से 01, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 23122 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 22078, कतारगाम जोन में 15480, लिंबायत जोन में 10725, वराछा-ए जोन में 10874, सेन्ट्रल जोन में 10404, वराछा बी जोन में 10182 और सबसे कम उधना जोन में 10109 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1629 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 488 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 63 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में कमी के साथ सिविल में 04 और स्मीमेर अस्पताल में 05 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 09 हो गई है।
Tags: