
सूरत : उद्योगकर्मी ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में बदमाशों ने किया तीन जनों पर चाकू से हमला
By Loktej
On
घायल तीनों को उपचार के लिए सिविल मे भर्ती करवाया
उत्तर प्रदेश से सूरत आ रहे उद्योगकर्मी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला के साथ झगड़ा करने के बाद चालू ट्रेन से निचे फेंकने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आयी है। इतना ही नहीं बदमाशों ने भेस्तान रेलवे स्टेशन पर उतरी महिला को लेने के लिए आए पति और देवर सहित तीना जनों पर चाकू से हमला किया। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनी चंद्रशेखर सिसोदिया कानपुर उद्योगकर्मी ट्रेन से सूरत आ रही थी। तब खांडवा स्टेशन निकट कुछ युवकों ने सुबह तीन बजे सीट को लेकर झगड़ा शुरू करके मारपीट पर उतर आए थे। चालू ट्रेन से फेंकने की धमकी देने पर विवाहिता ने ट्रेन में गश्त पर तैनात पुलिस जवानों को शिकायत की थी। इसके बाद मामला शांत हो गया था। सुबह ट्रेन भेस्तान स्टेशन पर आने से पहले ही विवाहिता के पति, देवर और उनके दोस्त स्टेशन पर आ गए थे। तब बदमाशों ने उनके साथ भी झगड़ा किया और चांदनी के पति चंद्रशेखर, देवर पुनित और उनके दोस्त रोहित पाल पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। करीबन सुबह साढ़े छह बजे की घटना के बाद बदमाश भाग गए। घायल तीनों को उपचार के लिए निजी वाहन में सिविल अस्पताल में लाया गया। भेस्ता रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को शिकायत की है।
Tags: Surat