सूरत : जॉबवर्क में गिरावट से डाइंग प्रोसेसिंग इकाईयों में सप्ताह में दो दिन का अवकाश

कपड़ा बाजार में पोंगल सीजन में नहीं निकली ग्राहकी

कपड़ा बाजार में कामकाज बहुत कम हो गया है। कारोबार में आयी गिरावट का सीधा असर डाइंग प्रोसेसिंग इकाई पर पड़ा है। अभी डाइंग प्रोसेसिंग इकाईयां सप्ताह में दो दिन अवकाश देना शुरू कर दिया है। कपड़ा बाजार के कारोबारियों के लिए इस बार पोंगल सीजन पूरी तरह फेल रहा है। जीएसटी के दरों में होने वाले बदलाव के कारण व्यापारियों ने एहतियाती उपाय के रूप में सीमित कामकाज कर दिया है और दूसरी ओर ओमिक्रॉन में बढ़ते संक्रमण के कारण कामकाज बाधित होने का डर था।
कपड़ा बाजार में बाहरी राज्यों से भी ग्राहकी घट गई है। पार्सल शिपमेंट कम होने के कारण व्यापारी डाई प्रोसेसिंग में नए प्रोग्राम देना फिलहाल टाल रहे है। इसके कारण जॉबवर्क घटने से मिलों में सप्ताह में दो से तीन दिन अवकाश दिया जा रहा है। मिलों में आयी मंदी कितने दिनों तक रहेगी यह तय नहीं है। हालांकि जीएसटी दर का मुद्दा अभी भी जस का तस बना हुआ है। अगर जीएसटी की दरें यथावत रहती हैं, तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। काम थोड़ा आगे बढ़ सकता है। फिलहाल व्यापारी मिलों से तैयार माल निकाल रहे हैं। लेकिन नए प्रोग्राम देने पर ब्रेक लगाया है।
Tags: Surat