सूरत : पीटी साइंस कॉलेज की केमिस्ट्री लैब में लगी आग, फर्नीचर समेत लैब जल कर खाक

सूरत : पीटी साइंस कॉलेज की केमिस्ट्री लैब में लगी आग, फर्नीचर समेत लैब जल कर खाक

लैब में ज्वलनशील प्रवाही होने से आग ने पूरे लैब को चपेट में लिया

शहर में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। गतरोज मिल के गोदाम में आग लगने की घटना के बाद अब सूरत के अठवालाइन्स इलाके में पीटी साइंस कॉलेज की केमिस्ट्री लैब में देर रात को आग लग गई और पूरी लैब जल कर खाक हो गई। आग की सूचना सिक्युरिटी गार्ड ने दमकल को देने पर काफिजा घटना स्थल पर पहुंच गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लैब में ज्वलनशील रसायनों सहित प्रवाही होने से आग लग गई थी।
दमकल विभाग ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े बारह बजे घटी। सूचना मिलते ही दमकल का काफिला मौके पर पहुंच गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग में फर्नीचर, कंप्यूटर टेबल, प्रिंटर रूम सहित सब कुछ जल कर राख हो गया। लैब में ज्वलनशील रसायनें और लकड़ी के फर्नीचर होने से आग ने भीषण स्वरूप धारण कर लिया था आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की बात को नकारा नहीं जा सकता। 
Tags: