सूरत : जीएसटी दरों के असर की जानकारी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से प्राप्त करके सरकार में रिपोर्ट की जाएगी

सूरत : जीएसटी दरों के असर की जानकारी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से प्राप्त करके सरकार में रिपोर्ट की जाएगी

व्यापारियों में जीएसटी दरों को लेकर आक्रोश

जीएसटी के दर में बदलाव के बाद उठे विरोध को लेकर केंद्र और राज्य सरकार का उद्योग की विविध संस्थाओं ने ध्यान दोहराया है। इसके आधार पर केंद्र और राज्य सरकार ने अपने विभागों को इस संदर्भ का रिपोर्ट बनाने की सूचना दी है। हेन्डलूम और पावरलूम उद्योग पर जीएसटी दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के विरोध में चल रहे अभियान को लेकर फियास्वी, मुंबई और सास्कमा की ओर से भरत गांधी ने जीएसटी दर 5 फीसदी यथावत रखने प्रधानमंत्री व मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, मुख्यमंत्री गुजरात सरकार  और 27 राज्यों के मुख्यमंत्री तथ जीएसटी कमिश्ररों को पेशकश की गई थी। 
इस संदर्भ में पीएमओ और मुख्यमंत्री कार्यालय तरफ से प्रत्युतर में उक्त जानकारी की जांच करके नियम अनुसार की कार्यवाही करने और कार्यवाही की जानकारी मांगी है। पावरलूम  डेवलपमेंट काउंसिल से भी मांग किए जाने से जीएसटी दरों के असर को लेकर मूल्यांकन ऑनलाइन ईमेल से जानकारी भेजने को कहा गया है।
Tags: Surat