सूरत : कपड़ा बाजार में काकामज हुआ कम, व्यापारियों ने नया प्रोग्राम देना किया बंद

सूरत : कपड़ा बाजार में काकामज हुआ कम, व्यापारियों ने नया प्रोग्राम देना किया बंद

दक्षिण के राज्यों में मौसम में आए बदलाव का असर कपड़ा बाजार पर

कपड़ा बाजार को पोंगल की सीजन का लाभ मिलना चाहिए उतना मिल नहीं रहा है। क्योंकि दक्षिण के राज्यों में मूसलाधार बारिश के कारण कामकाज ठप्प हो गया है। हालांकि व्यापारियों द्वारा मिलों में भी नया प्रोग्राम देना फिलहाल स्थगित रखने से कामकाज में कमी आयी है।
दिवाली के बाद कपड़ा बाजार का कामकाज में तेजी आने की व्यापारियों को आस थी, लेकिन दक्षिण राज्यों में मौसम में आए बदलाव के कारण कपड़ा बाजार के व्यापारियों का कामकाज कम हुआ है। बाहरगांव के व्यापारी भी पर्याप्त खरीदी नहीं कर रहे है। व्यापारियों ने ग्रे की नई खरीदी पर ब्रेक लगाया है। मिलों से फिनिश्ड की आय भी कपड़ा बाजार में फिलहाल कम है। क्योंकि आगे ग्राहकी नहीं होने के कारण प्रोग्राम स्थगित रखे है। प्रोग्राम रोककर रखने के पीछे का एक कारण यह भी है कि जॉबचार्ज घटता है या नहीं इस पर भी व्यापारियों की नजर है।  डाइंग प्रोसेसिंग इकाईयां कोयले के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद से जॉबचार्ज बढ़ा दिए है। फिलहाल कोयले के दाम स्थिर है इसलिए व्यापारियों को आस है कि जॉबचार्ज में कुछ बदलाव आ सकते है। जिससे व्यापारियों ने नया प्रोग्राम देने स्थगित रखा है।
Tags: Surat