सूरत : हाइरिस्क कंट्री से आया यात्री निकला घूमने, मनपा ने वसूला जुर्माना

सूरत : हाइरिस्क कंट्री से आया यात्री निकला घूमने, मनपा ने वसूला जुर्माना

व्यक्ति आफ्रिका से सूरत आया था

ओमोक्रॉन हाइरिस्क वाले दक्षिण आफ्रिका से सूरत आया व्यक्ति ने क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर मनपा प्रशासन ने उससे पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूला। आफ्रिका के ज्होनिसबर्ग से सरथाण आए व्यक्ति क्वारंटाइन रहने के बजाय बाहर घुम रहा था। इस गंभीर लापरवाही को लेकर उसके खिलाफ मनपा ने शिक्षात्मक कार्यवाही की है।
सूरत सहित पूरे दुनिया में ओमोक्रॉन कहर बरपा रहा है। ओमोक्रॉन के खतरे वाले देशों से आने वाले लोगों का अनिवार्य टेस्टिंग और अनिवार्य क्वारंटाइन करने की कार्यवाही की जा रही रही है। सूरत महानगरपालिका ने अधिसूचना जारी करके ओमोक्रॉन हाईरिस्क वाले देश से सूरत आने वाले लोगों को सात दिन का क्वारंटाइन रखा है। उन्हें अनिवार्य सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति के घर रेन्डम चेकिंग करने पर वह अपने निजी कारणों से बाहर गया था। इस गंभीर लापरवाही को लेकर पालिका ने व्यक्ति को पांच हजार का जुर्माना लगाया। विदेश से आए या कोरोना संक्रमित हो ऐसे लोग क्वारंटाइन का उल्लंघन करे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी तैयारी की है।
Tags: