सूरत : कोरोना का इलाज करनेवालों को मेयर फंड से 1.83 करोड़ की सहायता

ब्लेक फंगस का इलाज करनेवाले 6 लाभार्थियों को भी आर्थिक मदद

दो दिन पूर्व सूरत महानगरपालिका में मेयर फंड की बैठक हुई। बैठक में कुल 252 लाभार्थियों को 96.34 लाख की आर्थिक सहायता चुकाने का निर्णय लिया गया। कोरोना में इलाज को लेकर आर्थिक मदद के लिए कई लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। मेयर हेमाली बोघावाला ने बताया कि अंतिम बैठक में मंजूर हुई कुल 252 में से 119 कोविड आवेदनों को मंजूरी दी गई। ऐसे आवेदकों को 55.15 लाख की आर्थिक सहायता चुकाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा म्यूकोर माइकोसिस के बीमारी के इलाज करवाने वालों ने भी सहायता के लिए आवेदन दिया था। बैठक के तहत ऐसे छह आवेदनों को मंजूरी दी गई। उन्हें कुल 7.82 लाख की सहायता मंजूर की गई। नवंबर माह की बैठक के तहत कुल 96.34 लाख की सहायता मंजूर की।
लॉकडाउन के दिनों के बाद अप्रेल 2021 से नवंबर दौरान मेयर फंड सहायता के लिए कुल पांच बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना का इलाज करने वाले आवेदकों या उनके परिजनों की तरफ से आर्थिक सहायता के लिए किए गए आवेदनों में से कुल 428 आवेदनों को मंजूरी दी गई। पांच बैठक में कुल 1.73 करोड़ कोविड पेशन्ट को आर्थिक सहायता चुकाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ब्लेक फंगस के कुल 10 मरीजों को 10.33 लाख मिलाकर कुल 1.83 लाख की आर्थिक सहायता दी गई।
Tags: