सूरत-शारजाह फ्लाइट 75 प्रतिशत फूल, दुबई एक्सपो के चलते इंटरनेशल फ्लाइट का उपयोग बढ़ा

सूरत-शारजाह फ्लाइट 75 प्रतिशत फूल, दुबई एक्सपो के चलते इंटरनेशल फ्लाइट का उपयोग बढ़ा

पिछले सप्ताह में भी 189 सीटर एयरक्राफ्ट 75 प्रतिशत फूल रहा

कोरोना की दूसरी लहर के बाद विन्टर शिड्यूल में शुरू हुई सूरत की एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट सूरत- शारजाह को अच्छी ट्रैफिक मिल रही है। वेकेशन और दुबई में शुरू एक्सपो के कारण लगातार ट्रैफिक बढऩे से सूरत- शारजाह की फ्लाइट को अपनी क्षमता के 75 प्रतिशत तक बुकिंग मिल रहे होने की जानकारी मिली है। 
एयरपोर्ट सूत्रों से मिले आंकड़ों की बात करें तो बुधवार रात शारजाह से सूरत आए 189 सीटर फ्लाइट में 183 पेसेंजर आए थे। वहीं सूरत से शारजाह 146 पेसेंजरों ने यात्रा की। कुल 309 पेसेंजरों के साथ 75 प्रतिशत बुकिंग मिली है। पिछले सप्ताह दौरान भी 281 पेसेंजरों ने यात्रा की थी।
इंडिगो द्वारा सप्ताह में 4 दिन चेन्नई-सूरत फ्लाइट सेवा शुरू की गई है। जिसमें मंगल, गुरू, शनि और रवि 4 दिन फ्लाइट ऑपरेट होगी। इसमें रविवार को डबल फ्रिकवन्सी यात्रियों को मिलेगी।
Tags: