
सूरत : पुत्र की पूर्व प्रेमिका पर पिता ने किया लोहे की पाइप से हमला, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
By Loktej
On
तीन साल पहले ही युवक के साथ सभी रिश्ते कर दिये थे समाप्त, "तुम्हारी वजह से ही घर में होते है झगड़े" कहकर मारी लोहे की पाइप
सूरत में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के सर पर लोहे की पाइप मार कर उसे लहूलुहान कर दिया था। जिसके चलते युवती को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस द्वारा पूरे मामले में व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई हैं। जांच में सामने आया की युवती ने तीन साल पहले ही पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अपने प्रेम संबंध समाप्त कर दिये थे, जिसके बाद भी उसके पिता ने युवती को मारने का प्रयास किया था।
युवती के परिवार ने बताया कि 25 वर्षीय युवती अकाउंटेंट का काम कर घर में आर्थिक रूप से सहायता करती है। युवती की एक बड़ी बहन और उसके पिता लुम्स के कारीगर है। युवती और पड़ोस में रहने वाले युवक के बीच में प्रेम संबंध स्थापित हुआ था। युवती के घरवाले भी इस रिश्ते से खुश थे, हालांकि युवक का परिवार इस रिश्ते से नाराज थे। इसके चलते तीन साल पहले ही युवती ने युवक से सभी रिश्ते तोड़ डाले थे। पर तीन साल बाद अचानक युवक के पिता ने लोहे कि पाइप से हमला कर दिया, जिससे युवती लहूलुहान हो गई। युवक के पिता द्वारा इस तरह से हमला किए जाते हुये देख कर उन्होंने युवती को बचाया था।
परिवार ने कहा कि तीन साल पहले ब्रेक-अप होने के बाद युवक के पिता ने हमला किया था। हमला करने वाले युवक के पिता का नाम प्रकाश जगदाणे मालूम हुआ है। युवती के परिवार ने उनकी बेटी पर हमला करने वाले व्यक्ति को कडक से कडक सजा होनी चाहिए। ऐसे में देर रात लिंबायत पुलिस ने प्रकाश को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की है।
Tags: