
सूरत : मनपा प्रशासन ने उद्यामियों को दिए निर्देश, वतन से लौटे कारीगरों का वेक्सीनेशन करवाएं
By Loktej
On
इंडस्ट्रीयल इलाके में काम करने वाले 20 फीसदी कारीगरों का दूसरा डोज बाकी
सूरत महानगरपालिका प्रशासन द्वारा सभी उद्यमियों को वतन से लौट कारीगरों का वेक्सीनेशन करवाने का निर्देश दिया है। इंडस्ट्रीयल इलाके में काम करने वाले 20 फीसदी कारीगरों का दूसरा डोज बाकी है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए मनपा प्रशासन हरकत में आ गया है और सौ फीसदी वेक्सीनेशन करने का प्रयास कर रहा है।
कपड़ा उद्योग में वेकेशन खत्म होने पर व्यापारी- उद्यमी दुकान- इकाईयां शुरू कर रहे है। कारीगरों को भी प्रोडक्शन के लिए सूरत बुलाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से शहर के विविध एंट्री पाइंट पर शहर में प्रवेश करने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। इंडस्ट्रीयल इलाकों में कोरोना केस नहीं बढ़े इसलिए उद्यमियों को कोरोना वैक्सीन से वंचित कारीगरों को समय पर डोज दिलाने का निर्देश दिया गया। जिसके कारण कपड़ा मार्केट सहित शहर के इंडस्ट्रीयल इलाकों में फिर से वैक्सीनेशन कार्यवाही शुरू की गई है। उद्योग संगठनों को अपने इकाईयों में काम करने वाले कारीगरों को दोनों टीके लगाने के निर्देश दिए है।
इस संदर्भ में सचिन इंडस्ट्रीयल सोसायटी के महेंद्र रामोलिया ने बताया कि सचिन में वीविंग इकाईयां शुरू हो चुके है। अगले सप्ताह तक सभी इकाईयां कार्यरत हो जाएगी। वतन से लौटने वाले कारीगरों का वैक्सीन का दूसरा डोज बाकी हो तो उन्हें समय पर टीका लगे इसके लिए प्रशासन की सूचना से कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी भी करीबन 20 से 25 फीसदी कारीगरों का दूसरा डोज बाकी है।
Tags: