
सूरत : दिवाली वेकेशन बाद शुरू स्कूलों में कक्षा 10 के आवेदन भरने की शुरूआत
By Loktej
On
साइंस में प्रायोगिक विषय प्रति 110 रूपये फीस
कक्षा 10 के छात्रों के आवेदन पत्र भरने की शुरूआत किए जाने की घोषणा की गई है। इसमें कक्षा 10 के नियमित छात्रों को 355 रूपये फीस भरनी पड़ेगीञ वहीं छात्रों को सभी फीस में मुक्ति दी गई है।
स्कूलों में कोरोना नियंत्रण में छूट देने के साथ ही कक्षा 10 और 12 के ऑफलाइन, ऑनलाइन वर्ग शुरू है। इस बीच शिक्षा बोर्ड ने जारी की अधिसूचना में कक्षा 10 और संस्कृत प्रथम वर्ष 2022 की बोर्ड की परीक्षा के आवेदन पत्र रेग्युलर फीस के साथ ऑनलाइन तारीख 22 नवंबर से 21 दिसंबर तक रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइब् पर से भर सकेंगे। कक्षा 10 और संस्कृत प्रथमा के सभी प्रकार के नियमित, निजी, रिपीटर और पृथ्थक छात्रों के आवेदनपत्र अनिवार्य ऑनलाइन भरने होंगे। नियमित छात्रों के फीस 355 रूपये रहेंगी। नियमित रिपीटर के लिए एक विषय में 130, दो विषय में 185, 3 विषय में 240, 3 से ज्यादा विषय में 345 रूपये होंगे। निजी रिपीटर छात्रों के लिए भी यहीं फीस लागू होगी।
कक्षा 12 साइंस के नियमित छात्रों के लिए 605, नियमित रिपीटर के लिए 180 से लेकर 605 रूपये तक फीस रहेगी। इसके अलावा प्रायोगिक विषय की फीस प्रायोगिक विषय प्रति 110 रूपये रहेगी। कक्षा 12 कॉमर्स में नियमित छात्रों की फीस 490 रूपये रहेगी। नियमित रिपीटर और निजी रिपीटर की फीस 140 से लेकर 490 रूपये तक रहेगी। हालांकि कक्षा 10, कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स में सभी फीस में से छात्रों को और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा फीस में से मुक्ति दी गई है। इसके अलावा घोषित फीस में हाल लेट फीस शामिल नहीं है।
Tags: