जीएसटीआर- 3 बी में अब लेट फीस के साथ ब्याज की रकम ऑटो जनरेट दिखेंगी

जीएसटीआर- 3 बी में अब लेट फीस के साथ ब्याज की रकम ऑटो जनरेट दिखेंगी

पहले ब्याज की कितनी रकम भरने पात्र है इसको लेकर मुश्किले पैदा होती थी

जीएसटी पोर्टल के गडबड़ के बाद सॉक्टवेयर में सुधार किया गया हैं। नए संशोधन के मुताबिक चालू माह से जीएसटीआर- 3 बी में अब लेट फीस के साथ ब्याज की रकम ऑटो जनरेट दिखायी देंगी। जिससे जीएसटी रिटर्न चुक गए व्यापारी अब जब भी लेट फीस के साथ जीएसटीआर- 3 बी का रिटर्न भरेंगे तब लेट फीस का जितना ब्याज भरने पात्र होगा वह पोर्टल पर ऑटो सिस्टम से जनरेट हो जाएगा। पहले ब्याज की कितनी रकम भरने पात्र है इसको लेकर मुश्किले पैदा होती थी।  ब्याज ज्यादा भरें जाने पर रिफंड की पाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। जबकि कम भरें जाने पर ब्याज का ब्याज भरना पड़ता था।
सरकार ने अब सॉक्टवेयर में संशोधन के साथ लेट फीस का ब्याज जीएसटीआर- 3 बी के रिटर्न के साथ पोर्टल पर बताना शुरू किया है। जिसके कारण व्यापारी और सीए को बड़ी राहत मिली है। ज्यादातर रिटर्न माह और क्वाटरली जमा किया जाता है। ऐसे में टेक्स पेमेंट की रकम के साथ रिटर्न की डयू डेट दर्शायी जाती है। आरसीएम पेमेंट नकदी चुकाया गया हो तो इसका ब्याज मेन्युअली चुकाया जाता था। उस समय करदाता लेट फीस जमा कर देते थे। इसलिए पोर्टल पर ब्याज जनरेट नहीं होता था और ब्याज की रकम जमा नहीं करनी होती थी। अब लेट फीस के साथ ब्याज की रकम दर्शायी जाती है, जिसके कारण प्रक्रिया सरल बनी है।
Tags: