सूरत : वीविंग इकाईयां सोमवार से होगी शुरू

सूरत : वीविंग इकाईयां सोमवार से होगी शुरू

अगले सप्ताह से कपड़ा बाजार में कामकाज आएगा पटरी पर

दिवाली वेकेशन के बाद टेक्सटाइल उद्योग में खास करके वीविंग में लाभ पांचम के शुभ मुर्हुत होने के बाद अगले सोमवार से वीविंग के ज्यादातर इकाईयां शुरू होने की संभावना है। कोरोनाकाल में लोगों ने ज्यादातर समय घर में ही बिताया था। ऐसे में अब देशभर में कोरोना संक्रमण घटने से ज्यादातर व्यापारी परिवार के साथ बाहर पर्यटन स्थलों पर घुमने निकले है। अगले सप्ताह से कपड़ा बाजार में भी कामकाज शुरू हो जाएगा। व्यापारी बाहर घुमकर लौटने के बाद ही कपड़ा बाजार में कारोबार फिर से पटरी पर आ जाएगा। 
कोरोनाकाल में मुश्किल दौर से गुजर रहे टेक्सटाइल उद्योगों दिवाली पहले अच्छे कारोबार से बड़ी राहत मिली। जिससे व्यापारी और कारखानदार कोरोनाकाल में मंदी को भूलकर खुश है। दिवाली के बाद शादी और पोगल की सीजन से व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। फिलहाल व्यापारी पुराना पेमेंट क्लीयर कर रहे है। ज्यादातर पुराना पेमेंट भी क्लीयर होने से कारखानदारों को राहत मिली है।
Tags: