गो फर्स्‍ट ने सीधी उड़ानें शुरू कर सूरत को बेंगलुरू, दिल्‍ली और कोलकाता से जोड़ा

गो फर्स्‍ट ने सीधी उड़ानें शुरू कर सूरत को बेंगलुरू, दिल्‍ली और कोलकाता से जोड़ा

सूरत, 11 नवंबर, 2021: गो फर्स्‍ट (पूर्व में गोएयर के नाम से मशहूर) ने आज सूरत से बेंगलुरू, दिल्‍ली और कोलकाता की सीधी उड़ान के लॉन्‍च की घोषणा की है। इसके साथ ही एयरलाइन ने अपनी रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। पहली उड़ान G8 2202 को आज सूरत से सुबह 10.00 बजे हरी झंडी दिखाई गई और यह 11.45 बजे श्रीनगर पहुँची।
नये स्‍टेशन के जुड़ने से गो फर्स्‍ट की मजबूत नेटवर्क क्षमता और भी सुदृढ़ होगी और मेट्रो तथा टीयर 1 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस प्रकार ग्राहकों को विकल्‍प बेहतर मिलेंगे। एक ही दिन की रिटर्न फ्लाइट से यात्री अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे और उनका समय बचेगा। इससे बिजनेस और लीशर, दोनों के मामले में इस क्षेत्र को जरूरी बढ़ावा मिलेगा। सूरत हैदराबाद, सिलीगुड़ी, पटना, श्रीनगर, गुवाहाटी, जम्‍मू, मालदीव्‍स, लखनऊ, और रांची से और यहां के लिए कनेक्‍शंस के साथ बेंगलुरू (1 उड़ान रोजाना), दिल्‍ली (2 उड़ान रोजाना) और कोलकाता (1 उड़ान रोजाना) से जुड़ेगा।
इस बारे में गो फर्स्‍ट के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर श्री कौशिक खोना ने कहा:  “गो फर्स्‍ट में हमने लगातार ऐसा मजबूत नेटवर्क बनाने का प्रयास किया है, जो हमारे ग्राहकों की यात्रा को आसान बनाए और उन्‍हें चुनने के लिये अच्‍छे विकल्‍प दे। इन नये स्‍टेशनों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि ग्राहकों को मेट्रो और अन्‍य महत्‍वपूर्ण शहरों तथा उनके आगे भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। हम ग्राहक सेवा और क्षमता का उच्‍चतम स्‍तर बनाये रखते हुए वृद्धि करना जारी रखेंगे।” क्षमता और ग्राहक संतोष पर केन्द्रित होकर गो फर्स्‍ट अपनी “यू कम फर्स्‍ट‘’ फिलोसॉफी के अनुसार अपने यात्रियों को उड़ान और एयरपोर्ट का सुचारू अनुभव देने की कोशिश करती है। नये इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सेक्‍टर्स को खोलकर और अपने फ्लीट में नये एयरक्राफ्ट जोड़कर वह हालिया समय में वृद्धि के रास्‍ते पर है। गो फर्स्‍ट का एयरक्राफ्ट फ्लीट विश्‍व के सबसे नये में से एक है, जिसके बेड़े की औसत उम्र 3.6 साल है। 
फ्लाइट शेड्यूल इस प्रकार है:
गो फर्स्ट की फ्लाइट दिल्ली से सुबह 07:40 बजे रवाना होगी और सुबह 09:30 बजे सूरत पहुंचेगी। फिर सुबह 10:00 बजे सूरत से उड़ान भर 11:45 को दिल्ली पहुंचेगी। कोलकाता के लिए उड़ान सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 01:40 बजे सूरत पहुंचेगी और फिर सूरत से रात 02:10 बजे उड़ान भरेगी और शाम 04:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। बेंगलुरु के लिए उड़ान 03:30 बजे प्रस्थान करेगी और 05:40 बजे सूरत पहुंचेगी और फिर सूरत से 06:10 बजे उड़ान भरेगी और शाम को 07:55 बजे बैंगलोर पहुंचेगी। इसके अलावा, दिल्ली से शाम की उड़ान शाम 06:40 बजे प्रस्थान करेगी और 08:30 बजे सूरत पहुंचेगी। उसके बाद यह सूरत से रात 09:00 बजे उड़ान भरेगी और रात 11:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
 गोएयर नाम से संस्‍थापित, गो फर्स्‍ट की हाल ही में गो एयर से रिब्रांडिंग हुई है। यह 285 साल पुराने वाडिया ग्रुप का उड्डयन व्‍यवसाय है। वाडिया ग्रुप में अग्रणी ब्राण्‍ड्स शामिल हैं, जैसे 150 साल पुराना बॉम्‍बे बरमा, 140 साल पुराना बॉम्‍बे डाइंग, 102 साल पुराना ब्रिटानिया लिमिटेड, 67 साल पुराना नेशनल पेरोक्‍साइड लिमिटेड और 9 साल पुराना बॉम्‍बे रियल्‍टी।
Tags: