
सूरत- हतिया के छह और वलसाड-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चार फेरे लगाएंगी
By Loktej
On
स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी राहत
रेल प्रशासन की ओर से सूरत-हतिया की 6 ट्रीप और वलसाड -गोरखपुर के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन की चार फेरे लगाए जाएंगे। सूरत हतिया के बीच दौडऩे वाली स्पेशल ट्रेन हर गुरूवार दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.20 बजे हतिया पहुंचेगी। इसी तरह शुक्रवार को हतिया से रात 11 बजे निकलकर रविवार सुबह 4 बजे सूरत पहुंचेगी।
यह ट्रेन नंदूरबार, जलगांव, भूसावल, वर्धा, नागपुर, गोन्डा, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राउकेला सहित स्टेशनों पर रूकेगी। वहीं वलसाड-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन हर शनिवार दोपहर 4.05 बजे वलसाड से रवाना होकर दूसरे दिन गोरखपुर रात 10.15 बजे पहुंचेगी। उसी तरह शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह 5 बजे निकलकर दूसरे दिन 12.10 बजे वलसाड पहुंचेगी।
Tags: