सूरत : दिसंबर में होगा सिग्नेचर स्पार्कल 2021 का आयोजन

सूरत : दिसंबर में होगा सिग्नेचर स्पार्कल 2021 का आयोजन

ध सधर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कोमर्स द्वारा दिसंबर महिने के दौरान स्पार्कल-२०२१ का आयोजन होनेवाला है जिसमें ज्वैलर्स की अदभुत वेरायटी एक ही स्थान पर दिखेगी

 समग्र गुजरात के ज्वैलर्स की अदभुत वेरायटी एक ही स्थान पर दिखेगी
ध सधर्न गुजरात चेम्बर ट्रेड एन्ड इंडस्ट्री डेवलपमेन्ट सेन्टर द्वारा आगामी दिसंबर महिने में  24 से 26 के सरसाणा स्थित कन्वेशन सेन्टर में सिग्नेचर स्पार्कल -2021 का आयोजन होने जा रहा है।  सिग्नेचर स्पार्कल के चेअरमेन राकेश गांधी ने तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहा आपको ज्वैलरी में अदभुत वेरायटी एक ही स्थान पर देखने को मिलेगी। कई ज्वैलर्स कि अपनी अलग अलग स्ट्रेन्थ भी प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी। जैसे की प्योर गोल्ड ज्वैलरी जिसमें विशेष मंगलसूत्र मेला, बेंग्लस मेला, शादी मेला जिसमें सभी रेन्जी की आपकी पसंदीदा प्योर गोल्ड में ज्वैलरी देखने को मिलेगी। इसके साथ गोल्ड ज्वैलरी में अलग अलग पोलिश्ड जैसे की एन्टीक लुक, पोलिश रोज, गोल्ड पोलिश और यलो पोलिश, रेडियम पोलिस में भी अलग अलग गहने देखने को मिलेगे। इसके अलावा सोने के साथ मोती, सोने के साथ कलरस्टोन के गहनों की भी विभिन्न डिजाईन दिखेगी। इसके उपरांत हीरे के गहने भी सिग्नेचर स्पार्कल में जरूर दिखेंगे। जिसमें ब्राईडल, नेकलेस, बेंग्लस, ब्रेसलेट और एंगेजमेन्ट रींग, सोलीटर रींग की भी विशाल रेन्ज होगी। मिक्स एन्ड मेच जैसे की सोना हीरा और चांदी सभी को मिलाकर एक गहने में नवाबी लुक दिखेगा। लो बजेट में चांदी के अलग गहने जो अभी ट्रेन्ड में है उनकी भी विशाल रेन्ज होगी। इस प्रकार से ज्वैलरी में कई विभिन्नताए एक ही प्लेटफोर्म पर ग्राहकों को देखना का मौका यानी सिग्नेचर स्पार्कल 24,25 और 26 दिसंबर 2021 को सरथाणा में दिखेगा। जहां पर तनिश्क, कलामंदिर, चारू , पच्चीगर (स्नेहलभाई), मलजी (जीगरभाई), सी ज्वेलरी, पारेख ब्रधर्स (नवसारी) नारायण ज्वैलर्स (बडौदा) चेटी मलजी (अमीषभाई) , तुलजा भवानी, राज घराना, पारेख ज्वैलर्स इस प्रकार से समग्र गुजरात के ज्वैलर्स की विशाल रेन्ज एक ही स्थल पर देखने को मिलेगी। 
Tags: