सूरत : सलाबतपुरा के कुबेरजी मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

सूरत : सलाबतपुरा के कुबेरजी मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

शुक्रवार रात करीबन आठ बजे लगी थी आग

शहर के सलाबतपुरा के कुबेरजी मार्केट में दूसरी मंजिल पर शुक्रवार आठ बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल के 10 गाडिय़ों का काफिला मौके पर पहुंच गया। रात 8.04 बजे फायर को कॉल मिला था। एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की शुरूआत हुई थी। दिवाली ग्राहकी में पूरे दिन भीड़भाड़ वाली मार्केट में आग लगी तब ज्यादातर दुकाने बंद हो गई थी। कर्मचारी भी घर लौट चुके थे।
सलाबतपुरा के कुबेजरी मार्केट में दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए नवसारी बाजार सहित पांच फायर स्टेशनों से 10 फायर टैंकरों का काफिला मौके पर पहुंचा। दमकल के जवानों ने तीन घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि मार्केट मे धुआं फैलने से अंदर कोई फंसा है या नहीं यह जानना फायर कर्मचारियों के लिए मुश्किल था। जिस दुकान में आग लगी थी वहां से धुआं निकलने से फायर टीम को परिस्थिति का अंदाजा लगाने में मुश्किले आ रही थी, इसलिए दिवार तोड़ दी। 
गौरतलब है कि मार्केट बंद होने के समय पर आग लगी थी। लोग घर जाने की तैयारी कर रहे थे तब आग लगने से मार्केट में भगदड़ मच गई। दिवाली के त्योहार का कुछ ही दिन शेष है। इससे पहले आग की घटनाएं बढ़ रही है। गुरूवार को शहर में वराछा ओवर ब्रिज पर गैस सिलेंडर भरे टेम्पो में आग लगी थी। घंटे तक ओवर ब्रिज बंद किया गया था। पूणा इलाके में गटर के ढक्कन पर पटाखे फोड़ते समय फ्लेश फायर से चार बच्चे झुलस गए थे। दो दिन पहले पांडेसरा, भेस्तान में भी आग की घटना सामने आयी थी।
Tags: