सूरत : 30 हजार के सामने 2 लाख भरने के बावजूद रत्नकलाकार को दी पैसे देने के लिए जान से मार देने की धमकी

सूरत : 30 हजार के सामने 2 लाख भरने के बावजूद रत्नकलाकार को दी पैसे देने के लिए जान से मार देने की धमकी

हर हफ्ते करते थे सूद की वसूली, ना देने पर सूद का भी सूद किया जाता था वसूल

सूरत के कापोद्रा इलाके में डायमंड के कारखाने में काम करने वाले एक कारीगर ने अपने कारखाने के मैनेजर के सामने पुलिस केस दर्ज करवाया था। कारीगर ने अपने मैनेजर से 30 हजार रुपए 20 प्रतिशत ब्याज से लिए थे। 30 हजार के सामने कारीगर ने 2 लाख रुपए भर दिये थे, पर इसके बाद भी मैनेजर ने और भी अधिक पैसे भरने की मांग की थी। इसके चलते परेशान हीरा कारीगर ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। हिमतभाई डाभी के हीरे के कारखाने में हरेशभाई हीरे के कारखाने में काम करते है।
हरेशभाई ने अपने ही कारखाने में काम करने वाले मैनेजर हरसुखभाई के पास से अलग-अलग समय पर 30 हजर रुपए 20 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। हरसुखभाई हर रविवार को हरेश के यहाँ सूद ले जाते थे। यदि सूद देने में कोई देरी होती तो ब्याज पर भी ब्याज गिना जाता है। जब हरसुखभाई ने और भी अधिक ब्याज की मांग की तो हरेशभाई ने अपनी असमर्थता दिखाई। जिसके चलते हरसुखभाई ने हरेशभाई को हेवमोर मोबाइल के पास बुलाया था और जान से मार देने की धमकी दी थी।
Tags: