सूरत : जुलाई तक का पेमेंट दिवाली पहले नहीं चुकाया तो व्यापारी व्यापार करेंगे बंद
By Loktej
On
30 दिन पेमेंट भुगतान की साइकल लागू करने का व्यापारियों का फैसला
दिवाली, छठपूजा, लग्रसरा और पोंगल के त्योहार पर निकली खरीदी के कारण सूरत के कपड़ा व्यापारियों के अच्छे आर्डर मिले है। अच्छे व्यापार के आड़ में पुराने पेमेंट का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कदम उठाने का व्यापारी संगठन ने फैसला लिया है। जुलाई तक का पेमेंट का दिवाली पहले भुगतान नहीं करने वाले व्यापारी के साथ व्यापार बंद करने का साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने निर्णय लिया है।
कोरोना के दो लहर के कारण सूरत के कपड़ा व्यापारियों को दो साल लगातार लग्रसरा, रमजान, आड़ी, स्कूल सत्र के यूनिफॉर्म की खरीदी जैसे सिजन का लाभ गंवाना पड़ा था। अब दिवाली सहित त्यौहार और लग्रसरा के कारण कपड़ा व्यापारियों को अच्छे आर्डर मिले है। मिले बंद रहने के मैसेज बीच दक्षिण भारत के बाजार से अच्छे कपड़ों की बुकिंग हुई। फिलहाल स्थिति यह है कि हर दिन 350 ट्रक भरकर कपड़े की डिलीवरी हो रही है। फिर भी 30 फीसदी कपड़ों की डिलीवरी बाकी रह जाती है। अच्छे व्यापार के माहौल के बीच कपड़ा व्यापारियों का संगठन साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। जिसमें कोरोना का कारण बताकर पुरानी खरीदी का बिल रोककर बैठे व्यापारी के सामने अब कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जुलाई तक के बाकी बिल दिवाली पूर्व नहीं चुकाने वाले व्यापारियों के साथ व्यापार बंद करने का फैसला लिया।
एसजीटीटीए के प्रमुख सुनील जैन ने बताया कि लंबे समय से कपड़ा व्यापारियों का पेमेंट बाहर के व्यापारियों के पास फंसा है। प्रोसेसिंग, ट्रांसपोर्ट, पैकेजिंग, वीविंग सभी ने 30 दिन की साइकल रखी है। जिसके कारण हमने जिस व्यापारी का पेमेंट बाकी है उन्हें जुलाई तक का पेमेंट दिवाली पहले भुगतान करने की सूचना दी है।
Tags: