सूरत : मादा तेंदुए को वनविभाग ने सकुशल कुएं से निकाला

सूरत  : मादा तेंदुए  को वनविभाग ने सकुशल कुएं से निकाला

जिले के मांडवी तहसील के कमलकुआं गांव के खेत में स्थित कुंए में गिरे तेंदुए को फॉरेस्ट अधिकारियों ने रेस्क्यू किया

सूरत जिले के मांडवी तहसील अंतर्गत दक्षिण रेंज में स्थित कमलकुआं में छनाभाई नायाभाई चौधरी के खेत में स्थित कुएं में तेदुए के गिरने की सूचना फारेस्ट अधिकारी स्नेहल चौधरी को मिली थी। शनिवार रात में हुए इस हादसे की सूचना रेंज फारेस्ट अधिकारी उपेंद्र राउलजी को उन्होंने दी। तत्पश्चात वारदात स्थल पर गांववासियों का समूह जमा हो गया। इसके मद्देनजर कोई अनिच्छनीय घटना ना घटे इसलिये मांडवी पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
पिंजरे और रस्से की मदद से 15 फुट गहरे कुएं में पिंजरा डाला गया। रात 11.30 बजे के करीब मादा तेंदुए को सकुशल वनविभाग की तत्परता से कुंए से बाहर निकाल लिया गया। गांववासियों ने बताया कि वर्षांत का पानी कुएं में जमा होने से जलस्तर ज्यादा था जिससे वनविभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मता तेदुएं की उम्र 2.5 वर्ष बतायी गयी है।

Tags: