सूरत : जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन के लिए जगह आवंटित करने मुख्यमंत्री से पेशकश

सूरत : जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन के लिए जगह आवंटित करने मुख्यमंत्री से पेशकश

सूरत शहर में रांदेर पुलिस स्टेशन से अलग होकर पालिका के मकान में जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन ९ सालों से कार्यरत है, पुलिस स्टेशन के लिए स्थायी जगह मांगी गयी

पुलिस स्टेशन के लिए नव सालों के बाद भी जगह आवंटित नही हुईः दर्शन नायक 
सूरत शहर में रांदेर पुलिस थाना से अलग जहांगीरपुरा पुलिस स्थाना बनाने को आज 9 सालों से अधिक समय हो चुंका है फिर भी पुलिस स्टेशन के लिए जगह आवंटित नही होने से पालिका के मकान सिमित जगह पर पुलिस स्टेशन कार्यरत होने से पुलिसकर्मीओं और शहरवासियों को मुश्किले आ रही है। 
सूरत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं किसान नेता दर्शन नायक ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री भुपेन्द्रभाई पटेल को पत्र लिखकर नए आधुनिक जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन के लिए जगह आवंटित करने की मांग की है। जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन का मनपा की जगह में उध्घाटन करके जल्द ही आधुनिक सुविधायुक्त पुलिस स्टेशन बनाने की घोषिणा की गयी थी। जहांगीरपुर क्षेत्र की आबादी बढ रही है कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को कई असुविधा हो रही है। जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन के लिए जल्द ही जगह आवंटीत करके इस क्षेत्र के नागरिकों के हित में आधुनिक सुविधायुक्त पुलिस स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री से पेशकश की है। 
Tags: