
कैबिनेट मंत्री का दावा : गुजरात में 90 फीसदी सडक़ों की मरम्मत हुई
By Loktej
On
कुछ दिनों के बाद बाकी सडक़ों का भी होगा काम
राज्यो में कई जगहों पर सडक़ों की हालत बदतर है, जिसको लेकर गुजरात के कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा है कि राज्य में मानसून के बाद क्षतिग्रस्त हुई सडक़ की मरम्मत का काम जोरों पर है। साथ ही गुजरात में भी 90 फीसदी सडक़ मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। साथ ही कई शहरों में काम पूरा कर लिया गया है। जहां बाकी है वहां कुछ ही दिनों में काम पूरा कर लिया जाएगा।
गुजरात में विकास के रोडमैप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के 251 तालुकों में हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यात्राधाम में तीर्थ स्थान पर भी यह सुविधा स्थापित की जाएगी। जबकि सोमनाथ में कुछ समय में 50 कमरे का नया सर्किट हाउस बनेगा। साथ ही शहर के आरटीओ में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ न हो और लोगों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही इस बार गुजरात के शबरी धाम में बड़े पैमाने पर दशहरा मनाया जाएगा। गुजरात में पहली बार शबरीधाम में दशहरा मनाया जाएगा।
Tags: