सूरत : आय प्रमाणपत्र निकलवाने के लिए लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी, सुबह साढ़े पाँच बजे से ही लग रही है कतार

आय प्रमाणपत्र एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। सरकारी की विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिए लोगों को आय प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। ऐसे में यदि यह प्रमाणपत्र लेट से मिले तो काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही देखने मिल रहा है सूरत में, जहां सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाने के लिए लोग सुबह से ही अपने अन्य सभी काम छोड़कर प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए टोकन लेकर कतार में लग जाते है। 
छात्रों को अपना डोमिसाइल बनाने के लिए आरटीई में दाखिला करवाने के लिए तथा विधवाओं को विभिन्न सरकारी सहाय हासिल करने के लिए आय प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। इसलिए सुबह साढ़े पाँच बजे से ही लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते है। सरकार एक और डिजिटल इंडिया की बातें करती है, वहीं दूसरी आय प्रमाणपत्र निकलवाने के लिए लोगों को अपने काम छोड़कर कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे है। 
बता दे की ऑफिस के कर्मचारी सुबह 10 बजे ऑफिस खोलते है, जिसमें 11 बजे तक लोगों को टोकन दिया जाता है। जिन लोगों का काम पहले दिन नहीं होता या किसी कारण से उनको वापिस होना पड़ा तो दूसरे दिन वापिस उन्हें कतार लगानी पड़ती है। 
Tags: