सूरत : अलग-अलग सडक़ हादसों में बी.कॉम के छात्र सहित तीन जनों की मौत

डूमस, रिंगरोड और सरथाणा की घटना

शहर में दिनोंदिन सडक़ हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शहर में अलग-अलग घटनाओं में कैलासनगर इलाके के बी.कॉम के छात्र सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
मजूरागेट, कैलासनगर के पास जयंती पार्क निवासी 19 वर्षीय सोहम सुरेश सूरती नवयुग कॉलेज में एसवाय बीकॉम में अध्ययनरत था। मंगलवार को सोहम बचपन के दोस्त ब्रिजेश परेश पटेल और अनस सहित 10-15 दोस्तों के साथ डूमस घुमने गए थे। इस बीच सोह, ब्रिजेश आर अनस एक ही बाइक पर डूमस मेन रोड कुवा फलिया की ओर जा रहे थे। तभी टेम्पो चालक ने टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हुए सोहम की मौत हो गई। मृतक सोहम माता-पिता का एकलौता बेटा था। डूमस पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दूसरी घटना में अडाजण स्थित हरिओमनगर सोसायटी निवासी 73 वर्षीय प्रवीणचंद्र जमनादास चलियावाला सरदार मार्केट में सब्जी का कमिशन एजेंट के तौरपर व्यापार करते थे। मंगलवार सुबह वे घर से मार्केट जाने के लिए निकले थे, तभी रिंगरोड ब्रिज उतरते समय वणकर टेक्सटाइल मार्केट निकट अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए स्मीमेर अस्पताल भर्ती किया गया। इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां बुधवार को उपचार दौरान उनकी मौत हो गई।
अन्य एक घटना में पूणागाम मे कृष्णानगर निवासी 33 वर्षीय रविंद्र मणीलाल महेता पिछले 3 को सुबह दो साथी कारीगरों के साथ टेम्पो में लोहे का दरवाजा रखने वेलंजा जा रहे थे। तभी सरथाणा सिल्वर चौराहे के पास टेम्पो पलटने से रविंद्र के सिर में गहरी चोट लगी। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां मंगलवार को उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। सरथाणा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Tags: